Getmusic AI

हद से आगे
Arijit Singh

Exploring the depths of love and the consequences of taking life lightly, 'हद से आगे' is a soulful ballad by Arijit Singh. The song captures the emotional journey of a person who loses everything in the pursuit of love, only to find loneliness upon achieving their goals. Arijit's soothing voice and expressive lyrics make this song a touching reflection on love, loss, and memories that linger.


Share

जब मैं हद से आगे बढ़ गया था आशिकी में
यानी ज़िंदगी को ले रहा मज़ाक ही में
फिर मज़ाक ही में मिल गया सब खाक ही में
छू कर आया मंजिलें तो तन्हा था मैं वापसी में

जैसे फूल तोड़े होंगे तुमने झोली भर के
मैं वो फूल जो के रह गया था शाख ही में
जैसे ख्वाब ही मैं ख्वाबगाह आँख ही में
पल से पल में क्या हुआ तुम रह गये बस याद ही में

एक सवाल मचलता है मेरे दिल में
कभी तुझे मैं भूल जाऊँ या तुझे मैं याद करूँ
तुझी को सोच के लिखता हूँ जो भी लिखता हूँ
अब लिख रहा हूँ तो फिर क्यूँ ना एक सवाल करूँ

मैं इस सवाल से ग़म को बदल दूँ खुशियों में
पर इन बेजान सी खुशियों से क्या कमाल करूँ
पर अब सवाल भी कमाल तू संभाल ले फिलहाल
ये ज़वाल बिछा जाल क्या मैं चाल चलूँ

Chords not available

Beat not available

Share
About "हद से आगे"
  • Song Idea:

    जब मैं हद से आगे बढ़ गया था आशिकी में
    यानी ज़िंदगी को ले रहा मज़ाक ही में
    फिर मज़ाक ही में मिल गया सब खाक ही में
    छू कर आया मंजिलें तो तन्हा था मैं वापसी में

    जैसे फूल तोड़े होंगे तुमने झोली भर के
    मैं वो फूल जो के रह गया था शाख ही में
    जैसे ख्वाब ही मैं ख्वाबगाह आँख ही में
    पल से पल में क्या हुआ तुम रह गये बस याद ही में

    एक सवाल मचलता है मेरे दिल में
    कभी तुझे मैं भूल जाऊँ या तुझे मैं याद करूँ
    तुझी को सोच के लिखता हूँ जो भी लिखता हूँ
    अब लिख रहा हूँ तो फिर क्यूँ ना एक सवाल करूँ

    मैं इस सवाल से ग़म को बदल दूँ खुशियों में
    पर इन बेजान सी खुशियों से क्या कमाल करूँ
    पर अब सवाल भी कमाल तू संभाल ले फिलहाल
    ये ज़वाल बिछा जाल क्या मैं चाल चलूँ

  • Created: July 18, 2024
  • Views: 23